महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल| नगरफोर्ट कीर समाज के दर्जनों महिला पुरुषों ने उनकी पंचायती भूमिका दूसरे के नाम पट्टा जारी करने के विरोध में तहसीलदार एवं ग्राम पंचायत प्रशासक नगरफोर्ट को ज्ञापन पेश करके जारी पट्टी को निरस्त करने की मांग की है। और पट्टा निरस्त नहीं करने पर आंदोलन की धमकी दी है।
नगरफोर्ट के कीर समाज द्वारा तहसीलदार नगरफोर्ट व ग्राम पंचायत प्रशासक को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि उनके समाज की पंचायती भूमि कीरो का मोहल्ला, पशु अस्पताल के पास स्थित है जिसे कीर समाज का सामाजिक नोहरा के नाम से जाना जाता है तथा जहां समाज द्वारा लगभग 10 वर्ष पूर्व नीव निर्माण मय धासे तक करवाया हुआ है।
यह भूमि कीर समाज के पूर्वजों के समय से समाज आधिपत्य में ही और समाज पंचायत व मीटिंग यहीं पर होती थी। जिसके पट्टे के लिए कीर समाज द्वारा ग्राम पंचायत नगरफोर्ट में आवेदन किया जा चुका है। परंतु उक्त नोहरे के पीछे की भूमि का पट्टा ग्राम पंचायत द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को जारी किया जा चुका है, जो उक्त भूमि पर निर्माण कार्य कर रहा है और हमारे समाज के नोहरे को भी अपने अधीनस्थ कर समाज को नोहरे से बेदखल करना चाह रहा है जिससे समाज में भयंकर नाराजगी है और मौके पर कानूनी व्यवस्था खराब होने की स्थिति पैदा हो गई है।ज्ञापन में कीर समाज ने उनकी पंचायती भूमि पर दूसरे व्यक्ति के नाम जारी किए गए पट्टे को निरस्त कर समाज द्वारा पट्टे के आवेदन पर यथा शीघ्र जारी करते हुए, गलत तरीके से जारी किए गए पट्टे पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर प्रतिबंधित लगाने की मांग कि है क्योंकि यह भूमि कीर समाज की धार्मिक एवं सामाजिक पहचान का केंद्र है, इसे संरक्षित किया जाना समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस दौरान भाजपा बूथ अध्यक्ष अध्यक्ष नीमलाल कीर पूर्व वार्ड पंच सत्यनारायण कीर प्रकाश कीर नंदलाल कीर महावीर डीआर कचनार कीर गणपत कीर लादू लाल कीर मोहन कीर मेंबर प्रहलाद कीर गीता देवी रुकमा मनभर देवी भूरी देवी सीता देवी भूरी देवी चोथी सोजी लाल कीर रमेश कीर कालु कीर बनवारी शंकर सीताराम सहित समाज के लोग मौजूद थे।


