पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । श्रीराम गौ सेवा समिति भीलवाड़ा ने सांगानेर-किर खेड़ा स्थित नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड (डंपिंग यार्ड) में गोवंशो की लगातार मौत और बीमार होने की समस्या को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । समिति के सचिव लखन राव ने बताया कि डंपिंग यार्ड के चारों ओर चारदीवारी (बाउंड्री) नहीं होने के कारण यह खुला रहता है और प्रतिदिन 2 से 3 गोवंश कचरा खाकर अपनी जान गंवा रहे हैं। इसके अलावा, कई गोवंश बीमार भी हो रहे हैं। बीमार या घायल गोवंश को उपचार के लिए ले जाना भी मुश्किल हो रहा है। समिति ने कलेक्टर से मांग की है कि ट्रेचिंग ग्राउंड की चारदीवारी जल्द से जल्द बनाई जाए, ताकि निर्दोष गोवंश को असमय मृत्यु से बचाया जा सके और गौ सेवकों को राहत मिल सके। इस दौरान काफी तादाद में भीलवाड़ा के गौ सेवक मौजूद रहे ।


