Homeभीलवाड़ाकेसर खां के इंतकाल होने के 8 वें दिन उनकी स्मृति में...

केसर खां के इंतकाल होने के 8 वें दिन उनकी स्मृति में मदरसा का कराया शिलान्यास

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में केसर खां कायमखानी के इंतकाल होने के 8 दिन बाद ही उनके परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप उनका 1600 वर्गफीट का भूखंड शाहपुरा में मदरसा कमेटी को दान कर दिया। इस पर केसर खां कायमखानी व उनकी पत्नी हाजरा बानू की स्मृति में मदरसा निर्माण का कार्य भी हाथों हाथ प्रारंभ करा दिया गया।
मौलाना निसार ने कुरान की तिलावत कर मदरसा का शिलान्यास कराया। इस दौरान कैसरखां कायमखानी के परिवार जनों के अलावा कायमखानी समाज के सदस्य व मदरसा कमेटी के मंबर मौजूद रहे। इस मौके पर हाजी चांद खां दरयाखानी, पूर्व कृषि अधिकारी फिरोज खां, हाजी मुमताज खां, मदरसा कमेटी के अध्यक्ष मुमताज खां दुलेखानी, शब्बीर आजाद, शौकत खां हुसैनखानी, हबीब खां दौलतखानी, मुकारब खां बेसकलाई, हबीब खां दौलतखानी, चिराग खां, लादू खां, मुश्ताक खां दरियाखानी, अब्दूल गफार काजी, शेरू खां, परिवार के अत्तू खां कायमखानी, इब्राहिम, तोसिफ, शेखु खां मौजूद रहे।
इस मौके पर कायमखानी समाज के नौजवानों ने मदरसा निर्माण के लिए अपनी ओर से निर्माण सामग्री उपलबध कराने की घोषणा करते हुए मौके पर हाथों हाथ सामग्री भी उपलब्ध करा दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES