केशवपुरा फ्लाईओवर के नीचे एवं रोड से हटाया अतिक्रमण ,
स्मार्ट हलचल,कोटा|नगर विकास न्यास की ओर से शहर में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है यातायात में बाधा बन रहे एवं सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को अभियान के तहत कार्रवाई कर हटाया जा रहा है। बुधवार को भी नगर विकास न्यास के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए फ्लाईओवर के नीचे एवं सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया। यूआईटी सचिव राजेश जोशी ने बताया कि बुधवार को यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा आशीष कुमार भार्गव पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में कर्णेश्वर योजना मैं यूआईटी के जमीन पर हो रहे,अतिक्रमण को हटाया गया ,उसके बाद केशवपुरा फ्लाईओवर के नीचे से केशवपुरा चौराहे तक फ्लाईओवर के नीचे एवं रोड पर किए गए यातायात में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाया गया, जिनमें झोपड़ियां ,कच्ची पक्की दुकानें , बोडिया, ठेले ,एवं अन्य अतिक्रमण को को हटाया गया । कार्रवाई से पूर्व कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर समझाइश की गई थी उंसके बाद न्यास ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। गोबरियां बावड़ी पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर ,,समझाइश एवं मुनादी की गई की कि वह अपना अतिक्रमण 3 दिन में हटा ले नहीं तो यूआईटी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी उक्त कार्रवाई ।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार रामनिवास मीणा राम कल्याण यादवेंद्र , कैलाश मीणा, अधीक्षण अभियंता अंजलि चौधरी, सहायक अभियंता भुवनेश मीणा, नीलम व्यास एवं पुलिस एवं होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।