भीलवाड़ा । सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा द्वारा श्रावण सोमवार, 4 अगस्त 2025 को वृद्धाश्रम ओम शांति सेवा संस्थान, हरणी महादेव में वृद्धजनों के केश (बाल) निःशुल्क काटकर सेवा की गई।
अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया कि सोसायटी के सभी सैलून संचालकों ने अपनी सेवा देते हुए आश्रम में रह रहे सभी वृद्धजनों के केश काटे और उनकी दिनचर्या व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सभी सदस्यों ने वृद्धजनों के साथ मन की बातें साझा की और उनका आशीर्वाद लिया। सचिव जितेन्द्र ने बताया कि इस सेवा कार्य के बाद, सभी सदस्यों ने श्री हरणी महादेव मंदिर में सावन सोमवार के पावन अवसर पर 101 किलो फल का प्रसाद वितरित किया। कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सेन ने बताया कि इस सेवा कार्य में संस्था के अध्यक्ष गोविंद सेन, संस्थापक लादू लाल सेन, सचिव जितेंद्र सेन, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सेन, संयोजक राजेश सेन, मंडल अध्यक्ष संजय सेन, किशनजी सेन, राजू सेन, महेंद्र सेन, कपिल सेन, सुभाष सेन, कमलेश सेन, महावीर सेन और भागचंद सेन सहित कई सदस्यों ने अपना योगदान दिया ।