हिसार में रामपाल कश्यप को मिले सम्मान से केवट समाज अभिभूत
स्मार्ट हलचल दूनी/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने हरियाणा दौरे पर कैथल निवासी रामपाल कश्यप को उनके 14 वर्षों के तप और निष्ठा के लिए सम्मानित करने को लेकर पूरे राजस्थान के केवट समाज में अपार प्रसन्नता है। कीर-कहार-केवट-कश्यप-निशाद-मेहरा समाज विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष हरिनन्द कहार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न केवल रामपाल कश्यप से भेंट की,बल्कि उन्हें खुद अपने हाथों से जूते पहनाकर सम्मान और संवेदना का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।”यह केवल एक व्यक्ति का सम्मान नहीं,बल्कि पूरे समाज की वर्षों के त्याग और सेवा भावना का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने यह दर्शाया है कि वे वास्तव में अंत्योदय के भाव को आत्मसात करते हैं। प्रधानमंत्री ने केवट समाज के साधारण परिवार से आने वाले एक कार्यकर्ता की भावनाओं को जिस प्रकार सम्मान दिया, उससे समाज में गौरव और आत्मबल की भावना और अधिक मजबूत हुई है। यह क्षण हमारे लिए ऐतिहासिक है।पीएम मोदी का आभार जताएगा समाज
मंच के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के माध्यम से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करने हेतु राजस्थान के केवट समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही राजस्थान प्रदेश कहार कीर-केवट-कश्यप-मेहरा समाज विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव हरिनंद कहार के नेतृत्व में दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से भेंट करेगा और उनका आभार व्यक्त किया जाएगा यह निर्णय मंच की बैठक में लिया गया इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य संरक्षक बजरंग लाल मेहरा,प्रदेश संरक्षक मोतीलाल मेहरा चेयरमैन,वरिष्ट उपाध्यक्ष फूलचंद कहार एडवोकेट,प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश कहार,महामंत्री हरिमोहन, रामदयाल अबीद,रामजीलाल चौहान,चिरंजी लाल कीर,रामलाल कटारिया,संभागीय अध्यक्ष मांगीलाल कहार,छात्रावास अध्यक्ष राजेश सकरवाल,प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री राजेन्द्र कहार,मीडिया प्रभारी ओम शंकर कहार,युवा नेता हरमित कश्यप,पार्षद वेदप्रकाश कश्यप, हरजीत केवट पार्षद,मुकेश कश्यप पार्षद तथा हरियाणा के हिसार का यह प्रसंग आज देशभर में प्रेरणा का स्रोत बन गया है,जहां एक मेहनतकश समाज की आस्था को ससम्मान स्वीकार कर देश के सर्वोच्च नेतृत्व ने उनके समर्पण को नई पहचान दी है।