स्मार्ट हलचल दूनी/दूनी,नगरफोर्ट,टोंक,कोटा सहित विभिन्न जिलों से केवट,मेहरा समाज बंधुओं ने महासंगम छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की
इस अवसर पर आयोजित समारोह को राजस्थान प्रदेश कीर कहार कश्यप केवट मेहरा स्वजातीय समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष के निजी सचिव हरिनन्द कहार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें संगठित होकर आगे बढ़ना है।हमे समाज के उत्थान के लिए शिक्षा व व्यवसाय पर विशेष ध्यान देना होगा राज्य सरकार हमारे मूल व्यवसाय पर हमे अधिकार दिया जावे समाज के उत्थान के लिए हमारे समाज के नेताओं की जिम्मेदारी अधिक है ।
इस अवसर पर बजरंग लाल मेहरा, फूलचंद कहार,हनुमान सहाय बलावत,मेहरा समिति अध्यक्ष रामगोपाल अबीद,रामजीलाल चौहान, बाबूलाल,केवट सेना के प्रदेशाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट,छाजुलाल,किशोर, सीताराम,प्रवक्ता रमाकांत,मांगीलाल , रामबाबू ,जुगल,मनीराम कश्यप, राजेश सिकरवार,सुनिता,कैलाश, राजूलाल,सुकवीर,ओम शंकर,विनोद सहित हजारों समाज बंधु मोजूद थे।
मंच संचालन शिक्षाविद दिनेश मेहरा ने किया।













