Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकेजी से पीजी निशुल्क शिक्षा मील का पत्थर :जीएल यादव

केजी से पीजी निशुल्क शिक्षा मील का पत्थर :जीएल यादव

विधानसभा में पारित लेखनुदान प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के लिए वरदान साबित होगा ।
स्मार्ट हलचल/अल्प आय वर्ग ,सीमांत किसान के बच्चों का सपना साकार करने निकल पड़ी भजनलाल सरकार संकल्प विकसित भारत के लिए प्रथम पायदान है ।राजस्थान जैसे विकट प्रदेश में जहां पानी से लेकर पढ़ाई तक संघर्ष करना पड़ता है उस प्रदेश के लिए इस प्रकार की योजना बड़ी ख़ुशहाली से कम नहीं ।वंचित वर्गो के बच्चे के लिए मुफ़्त शिक्षा एक प्रगतिशील कदम है । युवाओं को लिए समयबद्ध रोज़गार एवम् भर्तियो का वार्षिक कलेण्डर का प्रावधान सभी के लिए सुखद है । हालाँकि लेखनुदान का रिफ्लेक्शन बजट जैसा हो सकता है पर इसमें घोषणाओ वाले हिस्से को शामिल नहीं किया जाता । फिर भी यह बजट मोदी की गारंटी एवम् युवाओं के सपनों को साकार करने वाला बजट साबित होगा

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES