Homeभीलवाड़ाखेल महाकुंभ: सराणा में भीलवाड़ा का दबदबा, अजमेर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में...

खेल महाकुंभ: सराणा में भीलवाड़ा का दबदबा, अजमेर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जीती ‘जनरल चैंपियनशिप’

• पूर्व जिला प्रमुख धाकड़ बोले- खेल हार-जीत से बढ़कर ‘अनुशासन’ की पाठशाला

• 460 बालिकाओं ने कबड्डी, जूडो और एथलेटिक्स में दिखाया दमसराणा। माण्डलगढ़ (स्मार्ट हलचल)। क्षेत्र के केजीबीवी (KGBV) सराणा में आयोजित तीन दिवसीय अजमेर संभाग स्तरीय बालिका खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस महाकुंभ में भीलवाड़ा जिले की बेटियों ने अपना परचम लहराते हुए जनरल चैंपियनशिप अपने नाम की।

wp 17654651314607517318384585582603

खेल कॅरियर का सशक्त माध्यम: धाकड़

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ ने कहा कि मानव जीवन में खेल का महत्व सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है।

“खेल से बच्चों को अनुशासन की सीख मिलती है। आज के दौर में खेल में आगे बढ़ने की असीम संभावनाएं हैं, यदि निरंतर प्रयास किया जाए तो बेटियां इस क्षेत्र में भी ऊंचाइयां छू सकती हैं।”

मैदान पर 4 जिलों की टक्कर

विभागीय प्रतिनिधि राकेश व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर की 460 बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

ब्लॉक खेल प्रभारी लादू लाल तेली के अनुसार इन खेलों में हुआ मुकाबला:

कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जूडो, एथलेटिक्स और साइकिल रेस (तेज व धीमी) सहित कुल 24 खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

भीलवाड़ा बना चैंपियन

प्रधानाचार्य राकेश कुमार उदय ने बताया कि 17 व 19 आयु वर्ग में संयुक्त रूप से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भीलवाड़ा जिले ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए और जनरल चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती। पूर्व नपा चेयरमैन जफर टांक ने कहा कि छात्राओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगानी चाहिए।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर सत्य प्रकाश खटीक, शम्भू जाट, शम्भू सिंह शक्तावत, राजकुमार आमेटा, सत्यनारायण माली, प्रदीप मीणा, मोहन कुमावत, प्रभु नाथ,ओम प्रकाश जाट, गोपाल गुर्जर, संपत जाट, शंकर धाकड़, अमर नाथ, उम्मेद सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Tags: #MandalgarhNews #SaranaKGBV #SportsMeet #BhilwaraChampion #AjmerDivision #GirlsSports #SmartHulchul

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES