खामोर अमरतीया 4 किलोमीटर सड़क पर घुटनों तक गड्डे,बारिश में पानी भरा,जनता त्रस्त
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)
स्मार्ट हलचल।खामोर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों को मुसीबत से झकझोर कर रखने वाली खामोर से अमरतिया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जो खामोर से अमरतिया,बालापुरा आगुचा हिंदुस्तान जिंक तथा निकटवर्ती शहर गुलाबपुरा और कृषि उपज मंडी बिजयनगर को जोड़ती है करीब 8 वर्ष से क्षतिग्रस्त है लेकिन अधिकारी राजनेता और विभाग ने आंखे मूंद कर बैठे हैं और विभाग गुलाबपुरा और शाहपुरा एक दूसरे पर थोपता जा रहा था वही कृषि मंडी भी के संचीव भी दावे कर रहे हैं की 2019 में क्षेत्र की सभी सड़के जो कृषि मंडी ने बनाई है पीडब्ल्यूडी को सुपुर्द कर दी है।ऐसे में क्षेत्र के स्थानीय सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधि भी मसले को हल करने में सफल नही हो पा रहे थे।जानकारी के अनुसार खामोर से अमरतिया तक 4 किलोमीटर सड़क जो 2017 में कृषि उपज मंडी विजयनगर ने कृषि विपणन बोर्ड की स्वीकृति के बाद बनाई थी।जिसके बाद आज तक किसी प्रकार की कोई मरम्मत नही हुई बस एक बार लीपापोती कर छोड़ दिया।बारिश के मौसम में बड़े बड़े खड्डे हो रहे उसमे पानी भर गया आमजन को 4 किलोमीटर रास्ता तय करने में भी 20 मिनिट लगते हैं क्षेत्र के दर्जनों गांवों के मजदूर और कर्मचारियों को आगुंचा माइंस,गुलाबपुरा और किसानों को अपना माल खरीदने और बेचने के लिए बिजयनगर जाने का एक मात्र सुगम और सरल रास्ता है जो आमजन की गले की फांस बना हुआ है।खराब सड़क पर दुर्घटना होने के आसार हैं।
स्मार्ट हलचल की खबर के बाद पीडब्ल्यूडी ने भिजवाया प्रपोजल।
13 जून को स्मार्ट हलचल ने खबर प्रकाशित की थी।जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने चर्चा कर सड़क नवीनीकरण का प्रपोजल भिजवाया।पीडब्ल्यूडी एईएन हरिशंकर वर्मा ने बताया की खबर के बाद क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण का प्रपोजल बना कर भिजवा दिया गया है अब स्वीकृति होने पर निर्भर है।
खबर के माध्यम से विधायक से सड़क निर्माण की स्वीकृति की फरियाद
विधायक साहब हमारी भी सुनलो फरियाद..8 साल से दर्जनों गांवों के बाशिंदे झेल रहे हैं मुसीबत,समस्या समाधान की फरियाद कर रहे हैं।पूर्व में काफी समय से सड़क निर्माण कार्य नही होने की वजह से आमजन परेशान से जिसके बाद बराटीया निवासी पांचू राम जो पूर्व में विजयनगर कृषि मंडी से चेयरमैन थे तब उन्होंने 2017 में कृषि मंडी से सड़क स्वीकृत करवाकर निर्माण कार्य करवाया लेकिन उसके बाद कृषि मंडी ने किसी प्रकार का कार्य सड़क पर नही करवाया तथा उसके बाद से पीडब्ल्यूडी और कृषि मंडी के भंवर में फस रही सड़क निकलने का नाम नही ले रही तथा साथ ही सड़क का 2 किलोमीटर भाग गुलाबपुरा और 2 किलोमीटर शाहपुरा क्षेत्र में आता है इसलिए पीडब्ल्यूडी विभाग भी आमजन का सहयोग न करके उलझाता जा रहा था,लेकिन भास्कर की खबर के बाद पीडब्ल्यूडी शाहपुरा से अधिकारियों की मदद से क्षेत्र की जनता की समस्या समझी और सड़क निर्माण का प्रोजल बनाकर भेज दिया अब सड़क निर्माण की विभाग को स्वीकृति का इंतजार है।वही ग्रामीणों ने भी खबर के माध्यम से विधायक लालाराम बैरवा और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है की विभाग के प्रपोजल को जल्द स्वीकृति दिलाई जाकर सड़क निर्माण करवाई जाए,जिससे आमजनता सुगमता और सरलता से आवाजाही कर सके।इधर विजयनगर कृषि मंडी सचिव मनीष शर्मा ने कहा 2019 में ही कृषि मंडी ने बजट के अभाव में सभी सड़के पीडब्ल्यूडी को सुपुर्द कर दिया था अभी हमारे पास नही है लिखित में भी दे सकता हूं वही गुलाबपुरा पीडब्ल्यूडी एईएन पंकज जैन ने कहा कृषि मंडी से लिख में ले लीजिए फिर प्रस्ताव भिजवाए।