Homeभीलवाड़ाखबर का असर:एसडीएम विश्नोई ने किया डाबला रोड पर खराब सड़क का...

खबर का असर:एसडीएम विश्नोई ने किया डाबला रोड पर खराब सड़क का मौका मुआयना

कीचड़ व बड़े बड़े खड्डे से किसानों और ग्रामीणों को हो रही परेशानी,स्कूली बच्चे गंदगी से होकर गुजरने को मजबूर

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)ग्राम के डाबला रोड पर स्थित तेजाजी मंदिर चौक के सामने से इंद्रा कॉलोनी तक कीचड़ व हो रहे खड्डो का शाहपुरा एसडीएम निरमा विश्नोई,तहसीलदार रामकुमार पुनिया ने मौका मुआयना किया और मौका स्थिति देखी,ग्रामीणों ओर समाजसेवी बलवंत सिंह से समस्या को लेकर जानकारी ली।गौरतलब है की स्मार्ट हलचल ने 2 सितंबर को गिट्टी क्रेसर के ओवरलोड डंपर निकलने से सड़क खराब,ग्रामीणों ने रास्ता बंद किया शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर आमजनता और किसानों की समस्या का मुद्दा उठाया जिसके बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने मामले पर संज्ञान लेते हुए 3 सितंबर को पीडब्ल्यूडी अधिकारी और स्वीकृत हाइवे के ठेकदार को मौके पर भेजे था वही बुधवार को एसडीएम विश्नोई ने भी मौका देखा।ज्ञात है की इस खचड़ से सने रास्ते पर इंद्रा कॉलोनी स्थित है जिसमे निवासी करने वाले विद्यार्थी भी इसी रास्ते से होकर गांव में शाहपुरा रोड पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने आते हैं और ग्रामीण भी खेतो पर और अन्य कार्य के लिए आते जाते हैं गांव का यह मार्ग व्यस्थतम मार्ग होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।एसडीएम ने ग्राम पंचायत को रास्ता ठीक करवाने के निर्देश दिए।

अत्यधिक बारिश से तालाब के रास्ते भी भरा पानी।

कीचड़ के रास्ते से होकर नही गुजारा जा सकता है जिस स्थिति में ग्रामीण तालाब के रास्ते से होकर खदानों की तरफ से निकलते थे लेकिन बारिश अधिक होने पर उस रास्ते से नही निकाला जा रहा है अब ग्रामीण कहा से निकलने इस रास्ते से होकर गुजरने वाला आगे के लिए कोई रास्ता नही है लोगो को मजबूरी में इसी कीचड़ से जाना पड रहा है।मौके पर तहसीलदार रामकुमार पुनिया,पटवारी डूंगरराम,ग्राम विकास अधिकारी रामधन दरोगा,समाजसेवी बलवंत सिंह,घनश्याम बैरवा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

IMG 20240904 WA0022

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES