Homeभीलवाड़ाखबर का असर : बिजोलिया में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही ,...

खबर का असर : बिजोलिया में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही , नमकीन , मावा सहित मसालो के लिए सैंपल , फ़ूड इंस्पेक्टर ने कहा आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

बिजोलिया : स्मार्ट हलचल पर बिजौलिया में मिलावट खोरो पर कार्यवाही नही, मध्य प्रदेश से सस्ते दामों पर आता है ऑयल और मसाले शीर्षक के साथ प्रकाशित खबर पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत क़स्बे में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूनीकरण किया गया । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने क़स्बे के मैसर्स छह भैया स्वीट सेंटर से गुलाब जामुन व काजू कतली, मैसर्स बीकानेर मिष्ठान भंडार से मीठा मावा एवं काजू ,मैसर्स गुजराती चाट सेंटर से लाल मिर्च पाउडर व मेसर्स श्री राम नमकीन भंडार से नमकीन का नमूना लिया गया। क़स्बे में अचानक हुई कार्यवाही से खाद्य सामग्री की दुकानों में हड़कंप मच गया । कार्यवाही की सूचना पर क़स्बे के कई किराना प्रतिष्ठान बंद हो गए । खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए औचक निरीक्षण की कार्रवाई अनवरत रूप से जारी रहेगी। क़स्बे में हुई कारवाई में खाद्य सुरक्षा दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार शर्मा, डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डीडवानिया, होमगार्ड सोनू पायक एवं वाहन चालक सांवरलाल मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES