सांवरमल शर्मा
आसींद । आसींद क्षेत्र के नेगडिया रोड पर खेत की रखवाली कर रहे किसान और उसके साथ के साथ मारपीट करने के मामले में आलाकमान ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है । आपको बता दे स्मार्ट हलचल ने भी “निर्दोष आम जनों पर पुलिस का कहर, आसींद थाने के तीन कर्मियों का रौबदारी चेहरा आया सामने” शीर्षक के साथ खबर का प्रकाशन किया था । आसींद के नेगडिया रोड पर खेत के बाहर जीवनलाल गुर्जर और सुरेश गुर्जर अलाव ताप रहे थे और खेत की रखवाली कर रहे थे । तभी बुलेट पर आए आसींद थाने के तीन पुलिस कर्मियों ने दोनो के साथ मारपीट की, तीनो पुलिस कर्मी नशे में धुत थे वही इस मामले के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी प्रकट करते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस उपाधीक्षक को रिपोर्ट देकर उक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आलाकमान ने आसींद थाने के कांस्टेबल जितेंद्र, संजय और सीताराम को सस्पेंड कर दिया है ।