चंबल पेयजल के अधिशाषी अभियंता ने भी दिया मेसर्स मेघा इंजीनियरिंग. इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को नोटिस
खामोर की राइजिंग मुख्य पाइपलाइन के बार बार टूटने का स्थाई समाधान हेतु मांगा समय,7 दिन में पाइप लाइन बदलने के निर्देश
शाहपुरा (किशन वैष्णव) । क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर आमजन बहुत परेशान है तथा बार बार कनेछन कलां पंप हाउस से निकलने वाली पाइप लाइन जो राज्यास और कनेछन कलां के बीच सैकड़ो बार टूट गई जिससे पानी का प्रेसर नही आता है तथा सप्लाई समय पर नही हो पाती है कभी कभी तो 7 से 10 दिन तक गली मोहल्ले और गांव में पानी सप्लाई नही आता है।जिसको लेकर स्मार्ट हलचल में 25 अप्रैल को व्यवस्था ठप्प :गर्मी में पानी के लिए तरस रहे लोग,टूट रही पाइप लाइन,7 से 10 दिन तक मोहल्ले में पानी नही मुख्य हेडिंग से खबर प्रकाशित की थी जिसको लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए विभाग जयपुर के उप निदेशक मानसिंह मीना ने भीलवाड़ा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को नोटिस जारी कर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है वही भीलवाड़ा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने शाहपुरा अधिशाषी अभियंता हिमांशु धमनियां को पत्र भेजा।

मेसर्स मेघा इंजि.की घोर लापरवाही बरतने पर थमाया नोटिस,7 दिवस में स्थाई समाधान करने को कहा
खामोर ग्राम पंचायत के सभी गांवों में समय पर पानी नही पहुंचने से ग्रामीण परेशान हैं कनेछन कलां पंप हाउस और खामोर के बीच सैकड़ो बार पाइप लाइन टूट गई जिसका समाधान स्थाई नही हो रहा है 3 से 5 दिन में लाइन टूटती है जिससे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठप्प हो रही है खबर के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने संज्ञान लिया और बार बार लाइन टूटने और व्यवस्था गड़बड़ाने की बात का कारण जाना तथा चंबल परियोजना की कार्यकारी फार्म को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता हिमांशु धनियां ने नोटिस जारी किया।नोटिस में बताया कि ब्लॉक शाहपुरा में कनेच्छनकलां पम्प हाउस से खामोर 200 mm व्यास की DI राईजिंग पाईपलाईन से बिलिया उच्च जलाशय एवं ग्राम खामोर में 03 उच्च जलाशय भरे जाते है उक्त राईजिंग पाईपलाईन कनेच्छनकलां से कनेच्छनखुर्द के मध्य एवं कनेच्छनखुर्द से राज्यास के मध्य बार-बार टूटने से उक्त खामोर एवं बिलिया कलस्टर से सम्बंधित ग्रामों की सप्लाई बाधित होती है इस सम्बंध में पूर्व में भी आपको मौखिक एवं लिखित रूप से निर्देशित करने के उपरान्त भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गयी है,आज दिनांक 02 मई को पुनः पाईपालाईन लीकेज होने से प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा जन आक्रोश उत्पन्न् किया जा रहा है, जिससे प्रतीत होता है कि आप द्वारा कार्य के प्रति घोर लापरवाही की जा रही है जोकि विभागीय छवि के लिये सही नही है।
अतः आपको अन्तिम बार निर्देशित किया जाता है कि उक्त लीकेज को आज ही ठीक कर व साथ ही उक्त समस्या का 07 दिवस में स्थायी समाधान कर इस कार्यालय को अवगत करावें ताकि ग्रीष्म ऋतु में सम्बंधित ग्रामों की पेयजल व्यवस्था सुचारू रखी जा सके। अगर भविष्य में किसी भी प्रकार से पुनः जनप्रतिनिधियों द्वारा जन आकोश उत्पन्न् किया जाता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।
खबर के बाद चंबल और पीएचडी के अधिकारी पहुंचे खामोर,देखा मौका,जानी समस्याएं
24 अप्रैल के बाद 30 अप्रैल को फिर खबर प्रकाशित की टंकी ओवरफ्लो होने पर पानी व्यर्थ बहता है दूसरी जगह सप्लाई नही होती जिसको लेकर 1 मई को चंबल परियोजना और पीएचडी के अधिकारी खामोर पहुंचे और स्थानीय कर्मचारियों के साथ समस्त जॉन और जॉन से जुड़ी पाइप लाइन तथा लीकेज और सप्लाई के बारे में जानकारी एकत्रित की तथा एक कर्मचारी को भी चंबल के अधिकारियों ने लापरवाही के चलते हटाया।
कनेछन कलां पंप हाउस और खामोर के बीच 6oo मीटर पाइप लाइन बदली जायेगी
खामोर पंचायत की पानी की टंकिया कनेछन कलां पंप हाउस से भरी जाती है लेकिन बार बार लाइन टूटने से आमजन को पानी समय पर नही मिल पा रहा है जिसका मुख्य कारण है की कनेछन कलां और खामोर के बीच जो पाइप लाइन मिट्ठी में दबी हुई है उसे जंग लग जाता है वहा की मिट्ठी लवणीय और मिट्टी में सल्फर की मात्रा होने की वजह से मिट्ठी खराब होने से जंग लग कर पाइप जल्दी खराब हो रहे है तथा पानी के अत्यधिक प्रेसर के कारण लीकेज हो जाते हैं इसलिए 2 जगह अलग अलग 300–300 मीटर पाइप लाइन बदलनी है।उसका काम जल्द होगा,चंबल के अधिशाषी अभियंता हिमांशु धनियां ने नोटिस जारी कर 7 दिवस में पाइप लाइन बदलने को निर्देशित किया।













