जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय पर विगत एक पखवाड़े से खाद की कमी से जुझते किसानों को खाद आने की खबर लगते ही महिलाओं और पुरुषों की लम्बी कतारें लग गई । क्रय-विक्रय सहकारी समिति के खुलने से पहले ही युरिया खाद के लिए महिलाओं और पुरुषों की लम्बी कतारें लग गई। प्रातः दस बजे कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में आधार कार्ड के प्रत्येक आधार कार्ड पर एक खाद का कट्टा उपलब्ध किसानों को वितरित किया गया जा रहा है। विदित है कि रविवार को समिति मे 670 कट्टे आए थे। जिनका वितरण कृषि विभाग की देख रेख में एवं पोष मशीन के मार्फत वितरण किया जा रहा है।


