शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के बहका खेड़ा में दीवाली पर मातम छा गया जब 13 वर्षीय बालक की अवैध खदान में डूबने से मौत हो गई। ग्रामवासियों ने बताया कि गोवर्धन पुत्र सत्तू कीर उम्र 13 वर्ष मां के साथ कपड़े धोने के लिए पास खदान पर गया था। खदान में बरसाती पानी भरा था। गोवर्धन का पैर फिसला अाैर वह पानी में जा गिरा और डूब गया। आसपास कोई नहीं था। मां की चीख सुनकर गांव पहुंचे दो घंटे की मशक्कत के बाद बालक काे निकाला अाैर गुलाबपुरा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।