भीलवाड़ा । आसींद थाना क्षेत्र में दौलतगढ़ चौकी के पास स्थित गांव पापड़िया में नहाते वक्त खदान में डूबने से युवक की मौत हो गई । युवक अपने मित्र के साथ खदान में भरे बारिश के पानी में नहाने उतरा तो ज्यादा गहराई में चला गया जिससे वह डूब गया और उसकी मौत हो गई । पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय दिनेश अपने मित्र के साथ झालरिया पंचायत के पापड़ियां गांव में स्थित एक खदान में वह नहाने गया था । नहाने के दौरान दिनेश ज्यादा गहराई में चला गया जिससे वह डूब गया । सूचना पर पुलिस और एस डी आर एफ टीम मौके पर पहुंची घंटो रेस्क्यू करने के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया और आवश्यक कार्यवाही करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।