Homeभीलवाड़ाखदान में डूबने से किशोर की मौत, पांच बहनों में इकलौता भाई...

खदान में डूबने से किशोर की मौत, पांच बहनों में इकलौता भाई था दसवीं कक्षा में पढ़ता था, गांव में छाया शोक

राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के नारेली ग्राम पंचायत के नया घर तिखी का बाडिया गांव में खदान में पैर फिसलने से पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी पूरण मल ने बताया कि नया घर तिखी का बाडिया निवासी कुलदीप सिंह पिता अमर सिंह रावत (16) दसवीं का छात्र है जो छूट्टी होने से जंगल में बकरियां चराने गया । जहां पास ही चारभुजा ग्रेनाइट जो लम्बे समय से बंद पड़ी उस ग्रेनाइट की खदान में पानी भरा होने से छात्र खदान के पास गया जहां पैर फिसलने से पानी के अन्दर गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सरपंच लादू लाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।और घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर एस आई रेवत सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं खदान से पानी तोडने के लिए तीन मोटरें भी लगाई ।और ग्रामीणों की मदद से शव को निकलाने के प्रयास किए और भीलवाड़ा से भी एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया । वहीं टीम के आने से पहले हीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की मदद से करीब 5 घंटे के अथक प्रयास से छात्र के शव को पानी से बाहर निकाल कर करेड़ा चिकित्सालय लाया गया जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। वहीं मृतक छात्र के पिता डूंगरपुर में मैकेनिक की नौकरी करते हैं और चार बहिनों के बीच ये मृतक इकलौता भाई था। इधर घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि ये ग्रेनाइट एरिया होने के साथ ही इस बार अच्छी बारिश होने से बंद खदानों में पानी भरा हुआ है मगर इन खदानों पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से इस तरह के हादसे का अंदेशा बना रहता है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES