Homeभीलवाड़ाखदान में महिला ने छलांग लगाकर किया सुसाइड, मां को बचाने बेटा...

खदान में महिला ने छलांग लगाकर किया सुसाइड, मां को बचाने बेटा भी कूदा, दोनो की डूबने से मौत

सुरेशचंद मेघवंशी

मांडल । मांडल थाना क्षेत्र के भगवानपूरा के पास एक बड़ी घटना सामने आई है । जहां पारिवारिक झगड़े को लेकर महिला खदान में कूद गई और मां को बचाने के चक्कर में 10 वर्षीय बच्चे ने भी खदान में छलांग लगा दी । खदान में डूबने से दोनों की मौत हो गई । मृतका की पहचान सौदानपूरा निवासी लक्ष्मी पत्नी राजू भील उम्र 32 वर्ष और बालक की पहचान दिलखुश पुत्र राजू 10 वर्ष के रूप में हुई । घटना की जानकारी परिजनों को मौके पर मौजूद अन्य बच्चियों ने दी । वही सूचना के बाद मौके पर मांडल थाना पुलिस और एनडीआरएफ के जवान पहुंचे । करीब तीन चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनो के शवों को बाहर निकाला गया ।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हुआ है , पुलिस ने मां बेटे के शवों को मांडल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है घटना सोमवार देर शाम की है । मंगलवार सुबह पीहर पक्ष के आने के बाद शवो का पोस्टमार्टम किया जाएगा । फिलहाल पुलिस मामले की गहनता पूर्वक और हर एंगल से जांच कर रही है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES