सुरेशचंद मेघवंशी
मांडल । मांडल थाना क्षेत्र के भगवानपूरा के पास एक बड़ी घटना सामने आई है । जहां पारिवारिक झगड़े को लेकर महिला खदान में कूद गई और मां को बचाने के चक्कर में 10 वर्षीय बच्चे ने भी खदान में छलांग लगा दी । खदान में डूबने से दोनों की मौत हो गई । मृतका की पहचान सौदानपूरा निवासी लक्ष्मी पत्नी राजू भील उम्र 32 वर्ष और बालक की पहचान दिलखुश पुत्र राजू 10 वर्ष के रूप में हुई । घटना की जानकारी परिजनों को मौके पर मौजूद अन्य बच्चियों ने दी । वही सूचना के बाद मौके पर मांडल थाना पुलिस और एनडीआरएफ के जवान पहुंचे । करीब तीन चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनो के शवों को बाहर निकाला गया ।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हुआ है , पुलिस ने मां बेटे के शवों को मांडल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है घटना सोमवार देर शाम की है । मंगलवार सुबह पीहर पक्ष के आने के बाद शवो का पोस्टमार्टम किया जाएगा । फिलहाल पुलिस मामले की गहनता पूर्वक और हर एंगल से जांच कर रही है ।


