Homeभीलवाड़ाखदान के पानी में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत, बकरियां...

खदान के पानी में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत, बकरियां चराने गया था हो गया हादसा

भीलवाड़ा । आसींद थाना क्षेत्र की रूपपुरा पंचायत के गांव मारवो का खेड़ा में एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की जान चली गई ।  मृतक बालक के पिता सोहन लाल ने बताया की उनका बेटा शिवराज कक्षा 6 में पड़ता था और सप्तमी पर छुट्टी होने की वजह से वह बकरियां चराने गया था जो वापस ही नही लौटा । परिजन ओर गांव वाले ढूंढते हुए एक बंद खदान के पास पहुंचे जहां बालक की चप्पल खदान के बाहर नजर आई । खदान में पानी बहरा हुआ था जो तीन साल से बंद पड़ी है । बालक की खदान में डूबने की आशंका पर आसींद थाना पुलिस को सूचना दी । मौके पर एसडीआरएफ टीम को भी सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया । घंटो मशक्कत करने के बाद बालक का शव खदान में मिल गया । पुलिस ने बालक के शव को आसींद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया । शिवराज का एक भाई और है भोजराज जो उससे बड़ा है । त्यौहार के दिन हुए हादसे ने परिवार पर दुखो का कहर बरपा दिया ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES