भीलवाड़ा । आसींद थाना क्षेत्र की रूपपुरा पंचायत के गांव मारवो का खेड़ा में एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की जान चली गई । मृतक बालक के पिता सोहन लाल ने बताया की उनका बेटा शिवराज कक्षा 6 में पड़ता था और सप्तमी पर छुट्टी होने की वजह से वह बकरियां चराने गया था जो वापस ही नही लौटा । परिजन ओर गांव वाले ढूंढते हुए एक बंद खदान के पास पहुंचे जहां बालक की चप्पल खदान के बाहर नजर आई । खदान में पानी बहरा हुआ था जो तीन साल से बंद पड़ी है । बालक की खदान में डूबने की आशंका पर आसींद थाना पुलिस को सूचना दी । मौके पर एसडीआरएफ टीम को भी सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया । घंटो मशक्कत करने के बाद बालक का शव खदान में मिल गया । पुलिस ने बालक के शव को आसींद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया । शिवराज का एक भाई और है भोजराज जो उससे बड़ा है । त्यौहार के दिन हुए हादसे ने परिवार पर दुखो का कहर बरपा दिया ।