बेरा । भेरुलाल गुर्जर
कनक दंडवत यात्रा श्री सांवरिया सेठ से राष्ट्रपति सदन तक गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता घोषित करने का प्रण लेकर शुरू हुई जिसमे श्री संत ओंकार दास जी केदारनाथ झिराणा, श्री हरि सीताराम दास गाय वाले बाबा ओंकारेश्वर, श्री महंत रामपुरी जी जूना अखाड़ा हरियाणा, श्री संत तुरंत नाथ झिराणा श्री संत गणेश दास हर की पीड़ा हरिद्वार, श्री संत कपिल नाथ झिराणा जिदवावासमाधी, श्री संत जगदीशचोपड़ा झिराणा जिदवावासमाधी यात्रा में शामिल है । गोसेविका राधा कुमारी, प्रिया कुमारी, कोमल कुमारी, गो सेवक जगदीश, गो सेवक विवेक ने रात्रि विश्राम के दौरान खंडेश्वर जी महाराज आश्रम में संतो का स्वागत किया । इस दौरान राजेश जाट सन्तोंक पुरा, सीताराम वैष्णव बेरा, भैरू कुड़ी डोडवाणियो का खेड़ा और दिनेश जाट बंरण मौजूद थे ।