करेड़ा। राजेश कोठारी
मानसून की बारिश से खस्ताहाल सड़क से परेशान व्यापारीयों ने उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर को ज्ञापन देकर नई सड़क बनाने की मांग की ।
ज्ञापन में बताया गया है कि मानसून की बारिश से पुराने अस्पताल से डाक बंगला रोड कैलाश जी मारू के मकान तक सडक का डामर पानी में बह जाने से जगह जगह गड्ढे पड गये जिससे आये दिन वाहन चालक चोटिल होने के साथ ही इस मार्ग से वाहन चालकों को वाहन निकालने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में व्यापारीयों ने चेतावनी दी है कि अगर15 दिन में काम चालू नहीं हुआ तो सभी व्यापारी बाजार बंद कर प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन के दौरान शंकर लाल सुथार, अशोक तिवाड़ी राकेश कुमार, दिनेश चन्द्र सहित सभी व्यापारी उपस्थित थे ।
इनका कहना
हमने इसके लिए पहले भी स्वीकृति के लिए भेज रखा है फिर से एक बार ओर भेजता हूं। स्वीकृत में समय लगता है राहत के लिए दो, तीन दिन में पेच वर्क करा दिया जाएगा ।
प्रकाश चन्द्र जाटव, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग