“Give Up अभियान से वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचेगा खाद्य सुरक्षा का लाभ” — खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा
भीलवाड़ा, 15 अक्टूबर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री सुमित गोदारा ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री ने विभागीय योजनाओं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और “Give Up अभियान” की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न समय पर एवं पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने “Give Up अभियान” के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल देते हुए कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) से जुड़ा है। इसके तहत आर्थिक रूप से सक्षम उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि वे स्वेच्छा से एनएफएसए का लाभ त्यागे।(Give Up करें), ताकि वास्तविक जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सुरक्षा का लाभ और अधिक प्रभावी ढंग से पहुंच सके।
मंत्री श्री गोदारा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि Give Up अभियान के संबंध में जनजागरण गतिविधियों को तेज किया जाए, पात्रता सूची का अद्यतन समयबद्ध रूप से किया जाए तथा किसी भी अपात्र व्यक्ति को NFSA लाभ से वंचित या अनुचित रूप से लाभान्वित नहीं होने दिया जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे समय पर ई-केवाईसी अवश्य करवाएं ताकि उन्हें आगामी राशन लाभ में कोई बाधा न आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवंटन सलाहकार समिति की नियमित बैठकें आयोजित की जाएं और राशन डीलरों के भुगतान की स्थिति की निरंतर समीक्षा की जाए।
बैठक के दौरान मंत्री ने उपभोक्ता शिकायत निवारण से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की और उपभोक्ता हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
जिल कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने बैठक में बताया कि भीलवाड़ा जिले में Give Up अभियान के तहत 1,82,198 यूनिट्स हटाई गई हैं, जबकि ई-केवाईसी नहीं करवाने पर 77,085 यूनिट्स हटाई गईं, इस प्रकार कुल 2,59,283 यूनिट्स हटाई गई हैं। प्रवर्तन अधिकारियों एवं निरीक्षकों से प्राप्त कुल 5,764 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए सभी को NFSA से बाहर किया गया है।
जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्र ने बताया कि अब तक जिले में कुल 14,15,133 NFSA यूनिट्स सक्रिय हैं। जिले में 26 जनवरी 2025 से अब तक 2,29,365 नई NFSA यूनिट्स जोड़ी गई हैं। इनमें से 87,407 यूनिट्स मौजूदा राशन कार्डों में जोड़ी गईं, जबकि 1,01,946 यूनिट्स वर्ष 2025 में नई जोड़ी गई हैं।
बैठक में मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना शहर विधायक श्री अशोक कोठारी, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा सहित रसद विभाग के अधिकारी
आदि उपस्थित रहे।


