Homeभीलवाड़ाखजीना व जित्या माफी में ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते करीब...

खजीना व जित्या माफी में ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते करीब 1 घंटे बंद रहा मतदान

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान के भीलवाड़ा सहित 13 सीटों पर चुनाव हुआ , मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खजीना व जित्या माफी गांव में मतदान के दिन सुबह करीब 1 घंटे तक ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के चलते मतदान की प्रक्रिया बंद रही, इस कारण कई मतदाता बिना मत का प्रयोग किये ही वापस लौट गए, बाद में चुनाव अधिकारी ने मशीन को सही करवाकर मतदान शुरू करवाया । आकोला ग्राम पंचायत के खजीना गांव में बुथ संख्या 42 पर शुक्रवार सुबह 7:00 बजे से ही ईवीएम मशीन बंद हो गई, चुनाव अधिकारी हर्षवर्धन ने मौके पर पहुंचकर 50 मिनट बाद मतदान शुरू करवाया, वहीं दूसरी ओर सुठेपा ग्राम पंचायत के जित्या माफी गांव में बूथ संख्या 55 पर भी ईवीएम मशीन बंद हो गई, तो चुनाव अधिकारी राकेश वर्मा ने 55 मिनट बाद मतदान शुरू करवाया, इस दौरान जित्या माफी गांव में कुछ मतदाता बिना मत का प्रयोग किया ही लौट गए । इसके अलावा सवाईपुर सहित बड़ला व बनकाखेड़ा, सोपुरा, चावंडिया, रेड़वास, किशनगढ़ व कांदा आदि मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया गया, वही मतदाताओं में सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने का की होड़ लगी रही, मतदाता इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं, सवाईपुर मतदान केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर गीत के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया, विद्यालय स्टाफ के साथ ही स्काउट गाइड के विद्यार्थी मतदान करवाने में अपना सहयोग दिया, सोपुरा व जित्या माफी गांव में कई बुजुर्ग व बिमार मतदाताओं को चारपाई से मतदान केंद्र पर लाकर वोट दिलाया, बनकाखेड़ा मतदान केंद्र पर महिलाएं मंगल गीत गाती हुए मतदान करने के लिए पहुंची, मतदाताओं में लोकतंत्र के इस माह पर्व की खुशी देखने को मिली, वही कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी की हार जीत के गणित लगाने में लगे रहे ।

IMG 20240426 WA0059

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES