मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी)
भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखण्ड क्षेत्र के बराणा ग्राम पंचायत के खाखुल देव मंदिर के दलित पुजारी विष्णु बलाई के साथ 14 अगस्त कों हुई मारपीट की घटना के विरोध में सर्व अनुसूचित जाति जनजाति समाज द्वारा राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम आसींद उपखण्ड अधिकारी कों ज्ञापन दिया।
सर्व समाज के लोगों द्वारा अम्बेडकर सर्किल पर हजारों की संख्या लोग इकट्ठे होकर आसींद के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली के रुप में आसींद उपखण्ड कार्यालय पहुंचे, जहां विशाल आमसभा आयोजित की गई , जिसमें वक्ताओं ने पुजारी के साथ मारपीट की कड़ी निंदा करते हुए विरोध जताया । सभा में सर्व समाज के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा मांग की है कि कि पुजारी के साथ मारपीट करने वाले नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। दानपेटी एवं कबूतरों के अनाज चुराने वाले नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपी कों गिरफ्तार किया जावे। पुजारी के परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जावे। असमाजिक तत्वों द्वारा गठित फर्जी ट्रस्ट को निरस्त करवाया जावे। प्रशासन द्वारा पुजारी विष्णु को पुलिस सुरक्षा में सम्मान से पुनर्स्थापित किया किया जावे।
इन्हीं मांगों को सर्व समाज के पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन सात दिन में उपरोक्त मांगों पर विचार करके समाधान नहीं हुआ तो जिला स्तरीय उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
इस मौके पर बहादुर मेघवंशी , एडवोकेट संदीप चांवला ,एडवोकेट दौलत राज नागोड़ा ,पूर्व सरपंच रामलाल रेगर ,गिरधारी लाल मेघवाल ,दुर्गेश रेगर , दाऊद शेख,रायमल भील, धनराज मेघवंशी , प्रकाश खटीक भागीरथ रेगर, बालू मेघवंशी ,रमेश भील ,लादू लाल मेघवंशी ,सोनू भील शांतिलाल जीनगर ,मेवाराम मेघवंशी , महेंद्र मेघवंशी,सहित सर्व अनुसूची जाति जनजाति समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।