अजीज भाटी
रोपा। पंडेर थाना क्षेत्र के सिहांणा गांव की खाल में एक बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । पंडेर थाना प्रभारी ओम प्रकाश नायक ने बताया कि सुनिता पुत्री भेरू भील उम्र 8 वर्ष निवासी सिहांणा सोमवार को सुबह करीब 9 बजे के लगभग घर के बाहर खेल रही थी। उसके बाद बच्ची नजर नहीं आई जिस पर परिजनों ने इधर-उधर गांव में बच्ची को ढूंढने लगे इसी दौरान गांव के ही छोटे बच्चे शौच के लिए खाल की ओर गये बच्चों ने खाल मैं बच्ची का शव पड़ा देखा इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंच कर बच्ची के शव को घर ले गये वही इसकी सूचना पंडेर पुलिस को दी जिस पर पंडेर थाना प्रभारी ओम प्रकाश नायक मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे
। जबकी इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर बारीकी से जांच करवाई गई । जहाजपुर पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बेरवा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली पुलिस जांच में जुटी है ।