Homeराज्यरोहिणी बम धमाके के पीछे खालिस्तानी षडयन्त्र?धमाका सीआरपीएफ(CRPF) के स्कूल की दीवार...

रोहिणी बम धमाके के पीछे खालिस्तानी षडयन्त्र?धमाका सीआरपीएफ(CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ


दिल्ली के रोहिणी में हुए बम धमाके की जांच जारी है, जिसमें संदिग्धों की पहचान के लिए AI का उपयोग भी किया जा रहा है। हाल में आई एक सूचना ने जांच एजेंसियों को चौंका दिया है, जिसमें खालिस्तानी साजिश की आशंका व्यक्त की गई है। हालांकि, किसी आतंकवादी संगठन ने अब तक इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस और अन्य एजेंसियां मामले की तहकीकात कर रही हैं।


दिल्ली के रोहिणी उपनगरीय क्षेत्र के प्रशांत विहार इलाके में रविवार की सुबह विस्फोट (Blast) हुआ. यह धमाका सीआरपीएफ के स्कूल की दीवार के पास हुआ. धमाके के साथ आसपास के क्षेत्र में धुंआ फैल गया. स्कूल के पास यह विस्फोट कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई साजिश है? दिल्ली पुलिस इन सवालों के जवाब तलाशने में जुट गई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) एक केंद्रीय सुरक्षा बल है और इसकी स्कूल के पास विस्फोट होने से इसमें किसी की साजिश होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक जिसने बम प्लांट किया, वह एजेंसी को कोई मैसेज और सिग्नल देना चाहता था. बम प्लांट करने वाले ने सीआरपीएफ के स्कूल की दीवार को चुना. यह बम प्लांट करना मैसेज देने के लिए हो सकता है. संदिग्ध ने सुबह का वक्त चुना. उसने सेंट्रल दिल्ली में या भीड़भाड़ का समय बम प्लांट करने के लिए नहीं चुना. जिस तरह से सुबह के वक्त और दीवार के साइड में बम प्लांट किया गया उससे संदिग्ध की मंशा साफ है. उसका मकसद बस मैसेज देना था, वह कोई बड़ा नुकसान करना नहीं चाहता था.

बच्चों की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

स्थानीय लोग इस बात पर राहत महसूस कर रहे थे कि यह घटना रविवार को हुई, जब स्कूल बंद थे। रीता सिंह, जो सीआरपीएफ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की मां हैं, ने कहा कि अगर यह धमाका ओपन स्कूल के दौरान हुआ होता, तो स्थिति बहुत खतरनाक हो सकती थी। अनीता सिंह ने भी अपने घर में हुए कंपन को महसूस किया और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की।

‘धमाके से टूटी नींद, धुएं का गुबार देख दहशत

‘ 35 वर्षीय अनिश मल्होत्रा ​​ने कहा कि विस्फोट से वे जग गए और उन्होंने अपने घर के बाहर धुआं देखा। हालांकि, उन्होंने रासायनिक गंध के बने रहने से बढ़ते तनाव की ओर इशारा किया। त्योहार के मौसम में इस तरह की घटना ने लोगों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। धीरज पराणा ने बताया कि करवा चौथ और दिवाली के नजदीक होने के कारण रविवार को इलाके में भीड़ हो सकती थी, जो हालात को और बिगाड़ सकता था।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES