शाहपुरा@(किशन वैष्णव)। खामोर गांव में बिना अनुमति धड्डले से चल रहे अवैध पत्थर खनन और तेज ब्लास्टिंग कार्य के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए तहसीलदार के नाम नायब तहसीलदार को लिखित शिकायत दी है ।ग्रामीण सांवर लाल तिवाड़ी ने बताया कि खनन कार्य आवासीय ढाणियों और चाणीया तालाब के बिल्कुल नजदीक किया जा रहा है, जहां खननकर्ता भारी मात्रा में विस्फोटकों का प्रयोग कर रहे हैं।शिकायत में कहा कि लगातार हो रही अनियंत्रित ब्लास्टिंग से कंपन महसूस होता है और मकानों में गंभीर दरारें तक पड़ चुकी हैं। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।वहीं तालाब व आसपास की पहाड़ियों का प्राकृतिक स्वरूप भी प्रभावित हो रहा है, जिससे पर्यावरणीय क्षति को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता।शिकायत में आरोप लगाया गया कि अवैध खनन से न सिर्फ ग्रामीणों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है, बल्कि सरकारी संपत्ति को भी बड़ा नुकसान हो रहा है।शिकायतकर्ता ने जनहित और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस पूरे खनन कार्य को तुरंत प्रभाव से बंद करवाने तथा जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है,ग्रामीणों ने इसे रोकने की मांग की है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके और ग्रामीण शांति से अपना जीवन यापन कर सके।


