शाहपुरा@राजस्थान सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत खामोर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 37 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 4 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें वितरित की गईं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी बलवंत सिंह राठौड़ ने कहा कि “बालिका शिक्षा समाज की असली पूंजी है। जब बेटियाँ शिक्षित होती हैं, तभी परिवार, गांव और राष्ट्र सशक्त बनते हैं। सरकार की साइकिल योजना बालिकाओं को स्कूल से जोड़ने का मजबूत माध्यम है।”उनके इस वक्तव्य को उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ सुना।कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करना तथा दूरदराज क्षेत्रों से विद्यालय आने-जाने में आने वाली कठिनाइयों को कम करना रहा। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था।कार्यक्रम में समाजसेवी बलवंत सिंह राठौड़,दुर्गालाल हाड़ा,पूरण सिंह हाड़ा, बालू सिंह, हीरालाल,रघुनाथ चौपड़ा,वरिष्ठ अध्यापक रामदेव बैरवा,पीईईओ तनवीर जहां बागवान सहित दोनों विद्यालयों का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


