Homeभीलवाड़ास्वतंत्रता दिवस पर खामोर में 65 व बिलिया में 2 प्रतिभाओं को...

स्वतंत्रता दिवस पर खामोर में 65 व बिलिया में 2 प्रतिभाओं को सम्मानित किया

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)78 वा स्वतंत्रता दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामोर के प्रांगण में धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि सरपंच विजय भंवर राठौड़,अध्यक्ष समाजसेवी बलवंत सिंह राठौड़ ने किया।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्यालय की ओर से 65 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया तथा भामाशाहों व सेवाकार्य से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया गया।12 वी क्लास में टॉपर रहे 3 छात्रों,10वीं क्लास के 4 विधार्थी, 8वीं क्लास के 3 और 5वीं क्लास के 3 विद्यार्थियों सहित गार्गी पुरस्कार और लैपटॉप पात्र,बालिका प्रोत्साहन सहित विद्यालय के 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले 22 शिक्षकों, सेवा कार्यों से जुड़े कुल 65 प्रतिभाओं को मोमेंटो और प्रसास्ति पत्र से सम्मानित किया गया।विद्यालय में गांव के सभी विद्यालय से छात्र छात्रा हर वर्ष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम हर्षोल्लास से मानते हैं। नाइस एजुकेशनल एकेडमी के छात्र छात्राओं द्वारा पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत सुंदर नाटक प्रस्तुत किया।फसल खराबे और बारिश न होने पर किसान की आत्महत्या करने पर नाटक प्रस्तुत किया गया।क्षेत्र के बिलिया,सारांश, समेलियां,तहनाल, राज्यास,आमली कालुसिंह विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर स्वजारोहण किया गया तथा छोटे छोटे छात्र छात्राओं ने प्रेड,पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी गई।बिलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष गंगवाल ने बताया की 10 वीं और 12वीं बोर्ड में प्रथम रहे दोनो छात्रों को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट द्वारा 5100 –5100 रुपए का पारितोषिक वितरण किया गया।वही खामोर में संस्कृत के विख्यात विशाल सारस्वत ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को 2100 रुपए का पारितोषिक प्रदान किया।कार्यक्रम में उप सरपंच भारत रेबारी,लालचंद तिवाड़ी,वैध श्री कृष्ण व्यास,कालू पटेल,सचिव रामधा दरोगा,सुरेंद्र हाड़ा,सत्यनारायण जाट,अहमदनुर पिनारा,घनश्याम बैरवा सहित ग्रामीण छात्र छात्राएं और शिक्षक मोजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES