तेजाजी महाराज ने जमाने को लेकर दिए फसल के अच्छे संकेत
खामोर के तेजाजी अकाल और सुकाल की करते भविष्यवाणी,कब होगी बारिश और इस वर्ष कैसी होगी फसल भरी भीड़ में करते ऐलान
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)भाद्रपद शुक्ल दशमी को लोकदेवता तेजाजी के निर्वाण दिवस के रूप में खामोर में तेजादशमी पर्व मनाया गया। इसके अंतर्गत नवमी तिथि को रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। तथा दशमी तिथि को वीर तेजाजी के मंदिर में मेले का आयोजन किया।पिछले भाद्रपद एकम से मिले की तैयारिया शुरू हो जाती है।गांव में ढोल नगाड़ों के साथ 10 दिन तक बिंदोरी निकली जाती है वही नवमी को तेजाजी महाराज एक पांव पर 1 किलोमीटर दूर नई राज्यास रोड पर स्थित हनुमान मंदिर जाते है और पुजारी को साफ बंधवाते है और वहा अच्छी फसल और अच्छे जमाने की घोषणा करते हैं तथा बताते हैं की अकाल रहेगा या सुक़ाल ग्रामीणों को कब बुवाई करनी है।वही बात दूसरे दिन सुबह दशमी को बीच बाजार में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच बताते हैं जो हमेशा आज तक सटीक होती आई है।तेजाजी मंदिर चौक में मेला भरता है जहा बाहर से दुकानदार दुकानें लगाने पहुंचते हैं।दिन भर सैकड़ो श्रद्धालुओ की भीड़ मंदिर में लगी रहती है नारियल प्रसाद चढ़ाने के साथ ही अपनी बीमारियो और अन्य दुख पीड़ा के बारे में पूछते हैं।गांव में मान्यता है की तेजाजी के स्थान पर सांप या जहरीले कीड़े के डसने से हुए घायल को ले जाने पर ठीक हो जाता है।वही क्षेत्र के तहनाल में क्षेत्र के प्रसिद्ध तेजाजी मंदिर है वहा क्षेत्र के करीब 40 गांवो के श्रद्धालु तेजा दशमी पर मेले में पहुंचे है।विशाल मेले में सैकड़ों की जनसंख्या में श्रद्धालु पहुंचे वही मेले में अनेक प्रकार के व्यंजनों और बालको के खिलोने बड़े चाह से खरीदते हैं।विशाल मेले में पुलिस जाप्ता भी मौजूद था।