गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की कामना को लेकर पैदल यात्रा पर निकले दोनो युवक
शाहपुरा@(किशन वैष्णव) खामोर ग्राम पंचायत के छोटे से गांव गोवर्धनपुरा से 12 वीं क्लास के दो छात्र मांगीलाल व किशन गुर्जर पैदल चारधाम की यात्रा पर निकले है।गोवर्धपुरा में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर दोनो युवक पैदल चारधाम की यात्रा पर निकले है।किशन गुर्जर ने बताया की गौ रक्षा और गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने कि कामना को लेकर यात्रा पर निकले है।अभी हाल ही में दोनो युवकों ने 12 वीं क्लास की परीक्षा दी है।18 वर्ष की उम्र में देश और गौमाता की रक्षा के लिए हजारों किलोमीटर भीषण गर्मी में पैदल यात्रा करने निकले है।किशन गुर्जर ने बताया की वो चारधाम की यात्रा के दौरान यमुनोत्री से यात्रा शुरू होती है उसी क्रम में यात्रा प्रारंभ करेंगे।दूसरी गंगोत्री फिर बद्रीनाथ और केदार नाथ की यात्रा करेंगे।किशन ने बताया की सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और युवाओं को धर्म से जोड़ने के लिए चारो धाम की पैदल यात्रा शुरू की है।इन युवा यात्रियों का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था और भक्ति है।वे मानते हैं कि चार धाम की यात्रा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होगी और जल्द गौ माता को राष्ट्र घोषित होगी।