जगह जगह दरारे और गिट्टी निकली,निर्माण में भ्रटाचार की आशंका
शाहपुरा@(किशन वैष्णव) । खामोर से डाबला होकर सरेरी भीलवाड़ा जोड़ने वाली मुख्य सड़क निर्माण को 1 साल होने से पूर्व ही टूट गई।खस्ताहाल सड़क से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्डे हो गए,गिट्टी व डामर टूट गई।जगह जगह डरारे पड गई।जानकारी के अनुसार मिसिंग लिंक नॉन पेच वर्क योजना अंतर्गत 2023–24 में डाबला खामोर सड़क निर्माण कार्य किया गया।जिसका कार्य शुरू अगस्त 2023 को हुआ वही कार्य पूर्ण जनवरी 2024 को हुआ था।करीब 9 माह में ही सड़क की हालत खराब हो गई।वही ग्रामीणों को सड़क निर्माण कार्य में लीपापोती करने और भ्रष्टाचार का अंदेशा भी है।वही सड़क निर्माण कार्य में सड़क की मोटाई भी कम बनाई गई जिससे जल्दी सड़क टूट गई।ग्रामीणों का कहना है की डाबला में सड़क निर्माण को लेकर बोर्ड लगा हुआ है जिसमे समय अवधि और अन्य जानकारी लिखी हुई है बोर्ड पर 5 साल सड़क की रखरखाव अवधि अंकित है लेकिन सड़क 9 माह के भीतर ही क्षतिग्रस्त हो गई।जगह जगह कंक्रीट और डामर उखड़ गई। ऐसी सड़क जो 1 साल भी नही ठीक पाई और सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को सड़को से जोड़ने के दावे कर रही है और इधर सड़के बनाने और 5 साल गारंटी का दावा करने वाले फिर वापस सड़क टूटने पर ध्यान नही देते है।