शाहपुरा@(किशन वैष्णव)खामोर श्री संघ में भगवान श्री आदिनाथ की प्राण प्रतिष्ठा जैनत्व जागरण मिशन के भूषण भाई के तत्वाधान में मेवाड़ प्रदेश में 21 जिनालयो की प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मानाया गया।रविवार और सोमवार को खामोर स्थित भगवन महावीर स्वामी के मंदिर में भगवान आदिनाथ की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।प्राण प्रतिष्ठा बड़ौदा से पैदल विहार कर पधारे जैन संत रामचंद्र सुरीश्वर मरासाब के शिष्य परम पूज्य गितार्थ आचार्य हितवर्धन सुरीश्वर मारासाब व साधु साध्वी की शुभा निश्रा में संपन्न हुई।मंत्रोचार से विधि विधान से अभिषेक कर प्राण प्रतिष्ठा की।आचार्य भगवंत इतरिया से विहार करके नगर में प्रवेश किया दोपहर में परमात्मा के 18 अभिषेक समाजजन के द्वारा सानंद संपन्न हुए।परमात्मा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रविवार रात्रि जागरण हुआ।सोमवार सुबह संतो के प्रवचन हुए,l।कार्यक्रम में आसपास से अनेक जैन संत व जैन समाज के लोगो ने भाग लिया।इस अवसर पर संपूर्ण विधि विधान इंदौर से आए हर्षद जैन एवं संगीतकार उमेश जैन फालना द्वारा कराया गया।कार्यक्रम में रतन लाल जैन,रिक्कब जैन,शांतिलाल जैन,अशोक जैन,अनिल जैन,महावीर जैन,गौतम जैन,पुखराज जैन, बिद्धिप्रकाश तिवाड़ी,गुलाब जैन,रतन जैन सहित मोजूद रहे।













