भीलवाड़ा । मांडलगढ़ के बिजौलिया से खबर है जहां तिलस्वा के पास महुपुरा में सरकारी जमीन पर अवैध सेंड स्टोन का खनन धडल्ले से किया जा रहा है । यहां मांडलगढ़ वन विभाग की टीम पहुंची तो खनन माफियाओं ने डंपर से क्षेत्रीय वन अधिकारी मनेंद्र पाल सिंह और उनकी टीम को कुचलने का प्रयास किया । हालाकी जीप चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया । उधर टीम के पहुंचने से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और कई लोग मौके से फरार हो गए । जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम गश्त के दौरान महुलुरा पहुंची जहां खनन माफिया सेंड स्टोन का अवैध खनन कर रहे थे जब टीम वहां पहुंची तो तकरीबन 10 बीघा चारगाह भूमि में सेंड स्टोन के अवैध खनन का कार्य चल रहा था । मौके पर कई डंपर और अन्य वाहन खनन कार्य में लगे हुए थे । मांडलगढ़ वन अधिकारी ने अवैध खनन की वीडियो ग्राफी कर उच्च अधिकारियों को भेजी और स्थित से अवगत करवाया जब अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचे तो टीम को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा ।


