Homeभीलवाड़ाखनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के मध्यम से खान श्रमिकों की समस्या निवारण को...

खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के मध्यम से खान श्रमिकों की समस्या निवारण को लेकर जनसुनवाई का कार्यक्रम हुआ आयोजित

बिजोलिया ( विजयवर्गीय ) : खान मजदुर सुरक्षा अभियान के तहत खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के मध्यम से सलावटीया में खान श्रमिकों की समस्या निवारण को लेकर जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें अरोली,सलावटीया, सुखपुरा, नयानगर , बिजोलिया , झाड़ोली, सुखपुरा , कास्या, आदि गावों के खान श्रमिक अपनी ओर खनन एरिया की सामुहिक समस्याओ के निराकरण के लिए प्रस्ताव लेकर पहुँचे । जिसमें आरोली में डीएमएफ़टी फण्ड के माध्यम से एनिकट निर्माण करवाने की मांग रखी गई । जिसके द्वारा श्रमिकों को वेकल्पिक रोजगार ,मछली पालन, जल स्रोतों को बढावा, पीने का पानी की व्यवस्था करने की बात कही गई । वही कांस्या में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, शमशान घाट तक सड़क निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिलिकोसिस पीडितों को भेद भाव खत्म कर बराबर सहायता देने, रसदपूरा में श्रमिक विश्राम घर की मांग की गई ।जन सुनवाई कार्यक्रम में 71 श्रमिकों ने पंजीयन करवाया । समस्त प्रस्तावों को श्रमिकों के द्धारा जिला कलेक्टर और माइनिंग विभाग भीलवाड़ा को जमा करवाने का प्रस्ताव रखा गया । कार्यक्रम में राजस्थान बर्ड खान मजदुर संघ अध्यक्ष दिलीप यादव, हनुमान यादव, यमुना प्रसाद,रामचरण यादव, नानुनाराम यादव सुखपुरा, मदन बंजारा जलेरी, खान मजदुर सुरक्षा आभियान से रमेश कुमार जिला समन्वयक, रामदेव भाट , मनोज भाट, राहुल भाट,धर्मराज भाट सहित कई लोग उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES