बनेड़ा । बनेड़ा से हुरड़ा-गुलाबपुरा स्टेट हाईवे 39 ए पर स्थित लाम्बा गांव के पास इंन्दोकड़ा खान पर बनें प्राचीन देवस्थान भैरूनाथ का चबूतरा बना हुआ है। जहां पर आसपास के गांवों की आस्थाओं के साथ जूड़ा हुआ स्थान है। जहां पर जातरियों का तांता लगा हुआ रहता हैं ओर वहां पर आस-पास के लोगों द्वारा पुजा-अर्चना की जाती है। लेकिन यहां पर वर्तमान में जो खान चला रहे हैं उनके द्वारा कुछ दुरी पर ही नया चबूतरा बनाकर के रातों रात चबूतरा का निर्माण कर प्राचीन देवस्थान भैरूनाथ की मुर्तियों को अन्य जगह पर बनाए नए चबूतरे पर स्थापनाएं करा दी गई थी ओर जब नए बनाएं गए चबूतरें पर जब मुर्तियों की स्थापना की जा रही थी तभी रात को दुसरे नये स्थान पर मुर्तियों की स्थापना की गई थी तब कुछ लोगों में बोल चाल होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । वह पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश की गई। उसके बाद इस घटनाक्रम की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण रविवार सुबह एकत्रित होकर पुजा-अर्चना करने पहुंचें थै तब वहां पर स्थित प्राचीन भैरूनाथ की मुर्तियां नहीं मिली ओर चबूतरा पुरी तरह से खंडित देखकर के ग्रामीण हैरान हो गए ओर खान चला रहे लोगो द्वारा नया चबूतरा बनाकर के प्राचीन भैरूनाथ की मुर्तियों की स्थापनाएं करवाने को लेकर के आसपास के ग्रामवासीयों द्वारा नाराजगी जताई गई। ग्रामीणों ने बताया कि खान चलाने वाले व्यक्तियों द्वारा रात को प्राचीन भैरूनाथ की मुर्तियों की स्थापना दुसरी जगह कर दी गई थी। जिससे ग्रामवासियों द्वारा नाराजगी जताते हुए वापस उसी स्थान पर पुनः ग्रामवासियों द्वारा मुर्तियों की स्थापना की गई । इस दौरान समाजसेवी नरेंद्र सिंह कानावत सुरेश वैष्णव महावीर जाट रामेश्वर जाट कैलाश गुर्जर राहुल जाट ओमप्रकाश पारीक रामलाल दरोगा देवी लाल दरोगा आदि लोगों द्वारा मुर्तियों की स्थापना वापस पुनः स्थित जगहों पर करवाया गया है । थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि हमारे द्वारा दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर के आपस में समझाइश के लिए कहां गया था। लेकिन जिसमें असमिति बनी ओर ग्रामवासियों द्वारा रविवार को दोपहर 2 बजें वापस पुर्व जगहों पर पुनः भैरूनाथ की मुर्तियों को स्थापित कर दिया गया है।