भीलवाड़ा । खरंटिया मठ समदड़ी जिला बालोतरा मामले में गोस्वामी समाज भीलवाड़ा ने महंत निरंजन भारती के समर्थन में जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । गोस्वामी युवा संगठन के जिला मीडिया प्रभारी कमलेश भारती ने बताया कि मांडल मठ के मठाधीश महंत शंकर भारती एवं हरनी महादेव मंदिर के पुजारी मदन गिरी महाराज के सानिध्य में जिला कलेक्ट्रेट भीलवाड़ा पर मठ खरंटिया में असामाजिक तत्वों व गुन्डों द्वारा अवैध रुप से बुद्ध भारती व तीन – चार अन्य व्यक्तियों को मठ में कब्जा करने की नीयत से बिठाकर रजिस्टर्ड ट्रस्ट के मठ व सम्पत्ति को हड़पने का प्रयास करने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने व महंत श्री निरंजन भारती की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग रखी । ज्ञापन देने मे दशनाम गोस्वामी समाज बंधु जिले भर से एकत्रित हुए और भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया । जिसमे भंवर पुरी ,पवन पुरी, रवि पुरी, सुनील पुरी, राजेश पुरी,शंकर गिरी दिनेश भारती, जितेंद्र गिरी, उमेश पुरी महावीर पुरी, राजेश गोस्वामी, लक्ष्मण गिरी, धीरज पुरी, मुकेश पुरी राहुल पुरी, कमलेश भारती,धीरज पुरी श्रवण पुरी बनवारी पुरी आदि समाज बंधुगण शामिल हुए।