रोहित सोनी
आसींद । गांगलास से खारड़ा जाने वाली सड़क लंबे समय से खस्ता हालत पर आसू बहा रही है। सड़क में जगह- जगह गड्डे व नालीनुमा दरारे होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण व समय पर मरम्मत नहीं होने से राहगीरों व ग्रामीणों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की जर्जर हालत के कारण आस-पास के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 4 किलोमीटर की यह लंबी सड़क करियाला, पार्टियों का खेड़ा, भीलों का खेड़ा,मोती बोर खेड़ा,कालियास, ईरास,सहित कई ग्रामीणो को जोड़ती है। खारड़ा से गांगलास जाने का यही एक मुख्य मार्ग है।
उपखंड क्षेत्र आसींद की इस जर्जर और खस्ताहाल सड़कों से प्रशासन और विभागीय अधिकारी पूरी तरह बेखबर हैं। जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनायें होती रहती हैं। क्षेत्र के लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं उपखंड प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र की जर्जर और खस्ताहाल सड़कों की सुध नहीं ले रहे हैं जिससे क्षेत्र के ग्रामीण लोगों में आक्रोश व्याप्त है क्योकि यह सडक मार्ग क्षेत्र कई गांवों को
अंटाली से भीलवाड़ा मुख्य मार्ग को जोड़ता है और इसके साथ
करियाला, ईरास,खारड़ा,पार्टियों का खेडा क्षेत्र के व अधिकारीयो
को सरकारी कार्यालयों में जाने के लिए इसी सड़क मार्ग पर होकर जाना पड़ता है। गौरतलब है कि इसी मार्ग से सभी अधिकारी भी दिन में कई बार गुजरते हैं लेकिन उन्होंने कभी इस सड़क मार्ग की मरम्मत करवाने की कोशिश नहीं की। इस सड़क मार्ग पर वाहनों का भारी आवागमन रहता है लेकिन सड़क मार्ग पर बने गहरे गड्डों, दरारो की वजह से आम राहगीरों सहित वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क के इन गड्डों को बचाने के चक्कर में आये दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल होते रहते हैं।
इनका कहना-
यह रोड बहुत खराब हो रहा है, कई सालो से इसका पेच वर्क भी नही हुआ है। आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। मनीष कुमार सुवालका, निवासी गांगलास ।
स्कूल के बच्चो को भी बहुत परेशानी होती है, बच्चे साइकिल से निकलते है। कई बार बड़े गड्डो के चलते बच्चे भी गिर जाते है। रामजस जाट , निवासी खारड़ा ।
में टेंट का कार्य करता हु, यहा से पिकअप तथा वैन में टेंट का सामान लेकर ले जाने में काफी परेशानी हो रही है, कई बार पिकअप ओर वैन दोनों कई बार पलटी खा चुकी है नुकसानी भी होती है। – अंबालाल बलाई, निवासी गांगलास ।
हम ग्रामीणों को कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। मजदूर लाने ले जाने में भी परेशानी हो रही है। खारड़ा से गांगलास गांव तक आने में घंटो लग जाते है। – बस चालक जगदीश शर्मा, कालियास ।