भीलवाड़ा । आसींद तहसील की ग्राम पंचायत बरसनी के गांव सांगणी में किसानों को सिंचाई का पानी पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रहा है । खारी बांध लबालब होने के बावजूद सिंचाई के पानी की कमी से किसान काफी परेशान है । खेती के सहारे जीवन यापन करने वाले किसान बिन पानी कैसे अपने खेतों को सहेजे । इस समस्या को लेकर सांगणी गांव के किसानो ने किसान धर्मीचंद गुर्जर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया की सांगणी गांव पहलें खारी बांध के पेटा क्षेत्र में आता था राज्य सरकार ने बांध बनाया तो गांव को बरसनी ग्राम पंचायत में शामिल कर लिया और किसानों को खेती के लिए जमीन भी उपलब्ध करवाई साथ ही आश्वस्त किया की खारी बांध भरने के बाद बांध से सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया जाएगा । पूर्व में बांध भरने के बाद किसानों को सिंचाई योग्य पानी मिल रहा था । वर्तमान में भी बांध इस मानसून में लबालब हो गया लेकिन उसके बावजूद टहल तक पानी नही पहुंच पा रहा है । जगह जगह बीच में अन्य गावो के काश्तकार बांध की माइनर को खोलकर पानी का उपयोग कर रहे है । जिससे सांगणी गांव के काश्तकारों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा है । जिससे किसानों में रोष व्याप्त है । किसानों ने बताया की उन्हें 6 दिन के लिए बांध से पानी मिलता है लेकिन इस बार महज 2 दिन ही पानी मिल पाया है । जिससे खेतो में डाले गए बीज व अन्य सामग्री ज्यों की त्यों पड़ी है और किसानों को नुकसान हो रहा है । बांध का पानी सांग्रामगढ़ माइनर में 3 किलोमीटर तक जाता है लेकिन इस बार दो किलोमीटर तक ही पहुंच पाया है जिससे सांगणी के काश्तकारों को सिंचाई के लिए सही मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो सका । किसानों ने अन्य माइनरो को बंद करने, टहल तक पानी पहुंचाकर जल्द ही इस समस्या के समाधान की मांग की है अन्यथा धरने पर बैठने की चेतावनी दी है ।