Homeभीलवाड़ाखारी नदी के पेटे में अवैध बजरी का दोहन करने के मामले...

खारी नदी के पेटे में अवैध बजरी का दोहन करने के मामले में दो गिरफ्तार, जेसीबी और डंपर जब्त

भीलवाड़ा । आसींद थाना पुलिस ने अवैध बजरी दोहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 चालको को गिरफतार कर एक डंपर व जेसीबी मशीन को जब्त किया। एसपी धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए बुधराज खटीक अति.पुलिस अधीक्षक सेक्टर सहाड़ा के निर्देशन में व ओमप्रकाश सोलंकी पुलिस उप अधीक्षक वृत आसींद के सुपरविजन मे व थानाधिकारी श्रद्धा पचौरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 17 दिसंबर को आसींद थाने में अवैध बजरी दोहन की सूचना मिली जिस पर डयूटी ऑफिसर राजेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल मय टीम के साथ रवाना हुए । गश्त करते हुए नेगड़िया रोड इंडेन गैस एजेन्सी के पास सरहद भेरुखेड़ा स्थित खारी नदी के पेटे में पहुंचे जहां नदी के पेटे में एक जेसीबी मशीन से डंपर में बजरी भरते हुए दिखे । डयूटी ऑफिसर जेसीबी मशीन व डंपर के पास पहुंचे तो जेसीबी मशीन चालक व डंपर चालक दोनो जेसीबी व डंपर को भगाकर ले जाने का प्रयास करने लगे जिनको डयूटी ऑफिसर मय जाप्ते की मदद से रूकवाया गया। जेसीबी व डंपर के चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शैकुल पिता जाफर मेव उम्र 25 साल निवासी भूआपुर गढी भरतपूर थाना कैथोड़ा जिला भरतपुर व डंपर चालक ने अपना नाम कमलेश पिता धर्मीचंद गुर्जर उम्र 23 साल निवासी रायरा पुलिस थाना शंभुगढ़ जिला भीलवाडा होना बताया। मौके पर जेसीबी मशीन के बकेट में खनिज बजरी लगी हुई थी तथा डंपर में करीब 35 टन खनिज बजरी भरा हुआ पाया गया। जिस पर दोनों से खारी नदी पेटे में बजरी के खनन करने के संबंध में लीज संबंधी कागजात, रवन्ना, खनन अधिकार संबंधी वैध दस्तावेज मांगे तो आरोपियों ने अपने पास कोई दस्तावेज साक्ष्य नहीं होना बताया। जेसीबी व डंपर अवैध बजरी खनन में लिप्त होने से दोनो वाहनों को मौके पर जब्त किए एवं दो दोनो चालको को गिरफतार किया । जब्तशुदा डंपर व जेसीबी को थाना परिसर में खडा करवाया और नियमानुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू की । गठित पुलिस टीम में आसींद थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी, हैड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह, विकास कुमार, कांस्टेबल चालक धर्मीचंद, कालूराम शामिल थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES