Homeभीलवाड़ाखारी नदी में अतिक्रमियों द्वारा किया जा रहा है अतिक्रमण

खारी नदी में अतिक्रमियों द्वारा किया जा रहा है अतिक्रमण

सांवरमल शर्मा

आसींद 3 दिसंबर । कस्बे से गुजर रही खारी नदी अतिक्रमण की शिकार हो रही है । भगवान इंद्रदेव की मेहरबानी से खारी बाधं ओवरफ्लो होने के साथ ही प्रशासन ने खारी नदी में अवैध अतिक्रमण हटाया गया ।
खारी नदी के बंद होते ही अतिक्रमी खारी नदी में धीरे-धीरे पांव पसारने लग गए हैं नदी के पेटे में धीरे-धीरे अपनी-अपनी कैबिने वापस रखकर कर रहे हैं  अतिक्रमण । प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व नदी आने के कारण रास्ते को बंद करवाया गया था । अति कृमियों द्वारा रात्रि को जेसीबी चलवा कर उसे रास्ते को खोल दिया गया एवं रास्ते में केबीने ने रखकर अवरुद्ध कर दिया गया यह रास्ता आसींद बस स्टैंड से पी, डबलूडी मार्ग जाने वाला मुख्य मार्ग है अति कृमियों के दिनों दिन हौसले बुलंद है महिलाएं इसी रास्ते से होकर गुजरती हैं जबकि अडे मछली मांस की दुकान लगा रखी है जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कस्बे वासियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को भी अतिक्रमण हटाने हेतु अवगत कराया गया है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES