जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के सालरियाकला ग्राम पंचायत क्षेत्र के खारोलिया खेड़ा गांव में ग्यारह दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं झांतला माता प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 14 से 24 अप्रैल तक आयोजित होगा . यज्ञाचार्य एवं कथा वाचक पं शिवराज दाधीच (लापिंया) ने बताया कि समस्त ग्राम वासी खारोलिया खेड़ा, कल्याणपुरा, श्रीजी का खेड़ा तथा बालापुरा वासीयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का आगाज रविवार को 14 अप्रैल को प्रात 9.20 बजे विनायक स्थापना के साथ होगा वहीं 15 से 21अप्रेल तक रात्रि 8 बजे से भागवत कथा का आयोजन होगा 16 अप्रैल को प्रात 9.20 बजे झांतला माता मंदिर से कलश एवं शोभायात्रा शुरू होगी जो कि चारों गांवों से होते हुए पुन झांतला माता मंदिर पहुंच कर के सम्पन्न होगी 16 अप्रैल को ही अभिजीत मुहूर्त में मंडप पुजन व अग्नि स्थापना के साथ ही 16 से 24 अप्रैल तक प्रातः हवन-यज्ञ होगा वहीं महोत्सव के अंतिम दिन 24 अप्रैल को प्रात 9.05 बजे झांतला माता मंदिर पर मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा, मंदिर प्रतिष्ठा,शिव परिवार प्रतिष्ठा, हनुमान प्रतिष्ठा, पाबूजी मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा, बाणेश्वरी मां, एवं भेरुनाथ की मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा तथा प्रातः 11.15 बजे से कलश प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ की पुर्णाहुति होगी वहीं दोपहर 2.15 बजे से भंडारा शुरू होगा वहीं रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा
महोत्सव को लेकर आयोजन कमेटी की और से तैयारिया पुरी कर ली गई है