सांवरमल शर्मा
बदनोर । बदनोर उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत चैनपुरा ग्राम पंचायत में मुख्य बस स्टैंड पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है वहीं कई बार ग्रामीणों के द्वारा स्वच्छता एवं साफ सफाई के संबंध शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है ग्रामीण मोतीलाल का कहना है कि कई बार पंचायत प्रशासन को स्वच्छता संबंधी शिकायतों को लेकर अवगत करवाया गया लेकिन पंचायत प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है जिससे चैनपुरा गांव में मुख्य बस स्टैंड से लेकर विभिन्न गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहीं मुख्य बस स्टैंड पर बने हुए सार्वजनिक शौचालय पर भी गंदगी एवं कीचड़ फैला हुआ है जिससे वहां पर सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने में महिलाओं एवं पुरुषों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहां एक और स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान की मुहिम पूरे देश में चल रही है वहीं दूसरी ओर चैनपुरा ग्राम पंचायत प्रशासन स्वच्छता के संदेश को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहा है अभी तक मुख्य बस स्टैंड एवं ग्राम पंचायत के नालियों में फैला कीचड़ साफ नहीं हुआ है जिससे मौसमी बीमारियां एवं मच्छर पनपने का अंदेशा बना हुआ है
ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द ही ग्राम पंचायत चैनपुरा को गंदगी से मुक्त करके स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाई जाए
जिससे ग्राम पंचायत चैनपुरा स्वच्छ बन सके ।