सांवर मल शर्मा
आसींद । आसींद थाने के अंतर्गत जालरिया पंचायत के अंतर्गत पिछले दो वर्षों से भानाश गांव से मरेवडा तक 7 किलोमीटर सड़क पर गिट्टी बिछाई हुई है लेकिन कार्य बंद पड़ा है जिसको लेकर आए दिन हादसे हो रहे हैं वहीं शनिवार दोपहर मरेवडा से आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई वहीं घनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जेसीबी के द्वारा कार को सीधा किया गया ।