खातेदारी व कब्जाशुदा भूमि पर प्रभावशाली लोगों सहित भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा कब्जा,
– पीड़िता ने राजस्व विभाग व सोप थाना पुलिस पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने के लगाए आरोप,
– न्याय के लिए दर-दर भटक रही वृद्ध रिटायर्ड शिक्षिका-एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
टोंक/अलीगढ़/उनियारा ।स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों राजस्व प्रशासन की अनदेखी व सांठगांठ के चलते नियमों को दरकिनार करते हुए सरकारी सिवायचक भूमि सहित तालाब पेटा, लावारिश भूमि, न्यायालय रिसीवरी, कोर्ट स्टे तथा पट्टाशुदा युक्त जमीनें प्रभावशाली लोगों व भूमाफियाओं के हत्थे चढ़ने से उनकी बल्ले-बल्ले हो रही हैं। जहां उपखंड क्षेत्र के अलीगढ़, बनेठा, उनियारा व सोप थाना क्षेत्र में भूमाफियाओं सहित प्रभावशाली लोगों द्वारा जबरन कब्जे कर बिना भूमि रूपांतरण के अवैध रूप से प्लॉटिंग कर पक्के पुख्ता निर्माण किए जा रहे हैं। गरीब, कमजोर लोगों की सूनी पड़ी खातेदारी व कब्जा काश्त जमीनों पर जिम्मेदारों सहित पुलिस के संरक्षण में भूमाफिया जबरन अवैध निर्माण करते नजर आ रहे हैं, क्योंकि राजस्व प्रशासन की सांठगांठ से भूमाफिया मौज कर रहे हैं और पीड़ित न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाते नजर आ रहे हैं। उपखंड क्षेत्र का राजस्व व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी भूमाफियाओं को संरक्षण देने के अपने काले कारनामों को दबाने के लिए शासन-प्रशासन को गुमराह करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। राजस्व प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है कि भूमाफियाओं के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। ऐसे में प्रशासन की कार्यशैली को लेकर भी सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं कि क्या सारे नियम कानून कायदे गरीबों या साधारण लोगों पर ही लागू होते हैं? ऐसा ही एक मामला उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा सोप में सामने आया, जहां एक बुजुर्ग विधवा महिला सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय चन्द्रप्रकाश शर्मा निवासी सोप हाल निवासी टोंक ने उपखण्ड अधिकारी उनियारा के नाम एसडीएम कार्यालय में सौंपे गए लिखित ज्ञापन में बताया कि प्रार्थिया की एक संयुक्त खातेदारी कृषि भूमि ग्राम सोप में हाईवे किनारे गैस एजेंसी के समीप अलीगढ़ रोड पर स्थित है, कृषि भूमि व हाईवे के बीच खसरा नम्बर 1760 भी प्रार्थिया के पेनल्टीशुदा सिवायचक भूमि स्थित है। उक्त भूमि पर प्रभावशाली व्यक्ति रामपाल पुत्र सूरजमल मीणा निवासी मंडावरा ने भूमाफिया गिरोह के सरगना मुन्नालाल मीणा की आड़ में राजस्व विभाग के गिरदावर अशोक मीणा व सोप थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सुखलाल जाट व थानाधिकारी की आपसी मिलीभगत से प्रार्थिया की भूमि पर जबरन अवैध निर्माण व कब्जा करवा दिया गया, जिसकी शिकायत प्रार्थिया कई बार स्थानीय राजस्व विभाग व उपखंड प्रशासन सहित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के समक्ष कर चुकी है, लेकिन उनियारा उपखंड क्षेत्र में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने उल्टा भूमाफिया व प्रभावशाली लोगों से सांठगांठ करने से पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाया है। वहीं पीड़िता ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि राजस्व विभाग के सोप गिरदावर व सोप थाना पुलिस द्वारा न्याय की जगह उल्टा प्रार्थिया को धमकाया जा रहा है, लेकिन भ्रष्टाचार व मिलीभगत के चलते प्रार्थिया को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है, ना ही उक्त भूमि से अवैध निर्माण कार्य को रूकवाया गया है, जबकि उक्त जमीन कृषि भूमि और आबादी क्षेत्र से भी दूर है। लेकिन लठ के जोर पर प्रभावशाली व भूमाफिया भ्रष्टाचार पनपाकार अवैध निर्माण कार्य करवा रहे हैं, जिससे आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं होने से अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं पीड़िता ने मुख्यमंत्री सहित गृह सचिव राजस्थान सचिवालय, पंचायती राज विभाग व राजस्व विभाग के शासन प्रशासन को भी लिखित में शिकायत भेजकर न्याय को लेकर कार्यवाही की मांग की हैं।













