Homeराजस्थानअलवरखातेदारी भूमि पर बरसों के आने जाने के रास्ते को जबरन रोकने...

खातेदारी भूमि पर बरसों के आने जाने के रास्ते को जबरन रोकने व लड़ाई करने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

इस्लाम खान

हिण्डोली।स्मार्ट हलचल/खातेदारी भूमि पर बरसों के आने जाने के रास्ते को जबरन रोकने व लड़ाई करने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। इस दौरान ज्ञापन में उदा पुत्र कजोड़ गुर्जर, सावंत पुत्र कजोड़ गुर्जर,छितर पुत्र रामचंद्र, प्रभु पुत्र रामचंद्र जाति गुर्जर निवासी अबड़ तहसील हिण्डोली ने बताया कि ग्राम अबड़ में खातेदारी खेत है जिस पर बरसों से आने जाने का रास्ता है जिसमें हमारा ट्रैक्टर, पशु, कृषि साधन व किसान आते जाते है। जो कि 29 सितंबर को भगवान गुर्जर पुत्र देव लाल गुर्जर निवासी अबड़ जो कि अध्यापक है जिसने जबरदस्ती खम्भा व तार फाटक लगा दी है,और बोलता है की इस रास्ते से कोई नहीं निकलेगा,जिसपर हम ने बोला कि ये तो आम रास्ता है इस पर कब्जा नहीं कर सकते हो तो अध्यापक भगवान गुर्जर पुत्र देवलाल गुर्जर गाली गलौच करने लगा और बोलता है कि मैं किसी को नहीं निकलने दुंगा रास्ते से और लड़ाई करने की धमकी देता है।
ज्ञापन में रास्ते को खाली कराने कि एवं रास्ता रोकने वाले के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने में अबड़ के ग्रामवासी में मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES