Homeभीलवाड़ाखटीक समाज अम्बेडकर लाइब्रेरी के छात्र-छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर...

खटीक समाज अम्बेडकर लाइब्रेरी के छात्र-छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर नशा मुक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया

शाहपुरा-खटीक समाज अम्बेडकर लाइब्रेरी शिव शक्ति धर्मशाला में डॉ भीमराव अंबेडकर के 69 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर लाइब्रेरी की सभी छात्र-छात्राओं को बाबा साहब की तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई व पार्षद राजेश सोलंकी जनसेवक ने शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। जनसेवक ने बताया कि आज के युग मे शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है शिक्षा से ही हम अपना हक मांग सकते है।शिक्षा से ही हम अपने परिवार को सक्षम बना सकते है। नशा मुक्ति कार्यक्रम में रामेश्वर पहाड़िया ने खटीक समाज अम्बेडकर लाइब्रेरी में उपस्थित छात्र-छात्राओं को डॉ भीमराव अंबेडकर के 69 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर नई मुस्कान नशा मुक्ति की तरफ से छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने को कहा पहाड़िया ने बताया कि नशे के कारण हमारे परिवार खत्म हो जाते है और आने वाली पीढ़ी भी कमजोर हो जाती है।जिसके कारण हमे लोग गुलाम बना कर रखते है व बंधवा मजदूरी करवाते है जिसके कारण हम अपने परिवार का सही तरह से रख-रखाव नही कर पाते है।इसलिए नशा हमारे जीवन के लिए बहुत खराब होता है। इस कार्यक्रम में पार्षद व जनसेवक राजेश सोलंकी,नई मुस्कान नशा मुक्ति केंद्र रामेश्वर पहाड़िया,खटीक समाज के नवयुवक अध्यक्ष नवीन चावला, राजेश टेपण,पप्पू चावला, राजेन्द्र चन्देरिया,बलराम खींची,विकास सोलंकी,राहुल सोलंकी,सागर सोलंकी,अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर,लादुराम जाडोतिया, प्रेमचंद मीणा, थानमल परिहार,योगेन्द्र दमामी राज्यस, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मनोहर बैरवा, भीमआर्मी अध्यक्ष राम चंद बैरवा डाबला-कचरा आदि सदस्य मौजूद रहे और सभी ने नशा मुक्ति की शपथ ली।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES