भीलवाड़ा । खटीक समाज की प्रमुख संस्था ‘शिव शक्ति सेवा समिति, आसींद’ के चुनाव रविवार को हर्षोल्लास और आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हुए। समाज की एकता को सर्वोपरि रखते हुए इस बार चुनाव आमसहमति से संपन्न हुए। सचिव शिव शक्ति सेवा समिति आसींद के कैलाश चन्द्र पहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया की बेठक में मौजूद समाज के गणमान्य नागरिकों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री सुरेश चन्द्र पहाड़िया को समिति का नया अध्यक्ष चुना।नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश चन्द्र पहाड़िया ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के उत्थान और सेवा कार्यों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि समाज के सक्रिय और कर्मठ युवाओं को जोड़कर एक नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा वे स्वयं बहुत जल्द करेंगे। इस अवसर पर खटीक समाज आम चोखला के पंचगण मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष छगनलाल सोलंकी ने की। बैठक में महावीर , लादू सुयल,श्रवण , चुन्नी लाल कैलाश चंदेल, कैलाश सोलंकी, भैरू लाल गोपाल तारा चन्द , बर्दी चन्द, रामेश्वर , दलपत, गोपाल , पूरण मूलचंद चम्पा लाल चंदेल रोशन आदि समाज जन उपस्थित थे।


