Homeभीलवाड़ाखटीक समाज युवक युवति गेट-टूगेदर कार्यक्रम में 72 ने दिया परिचय

खटीक समाज युवक युवति गेट-टूगेदर कार्यक्रम में 72 ने दिया परिचय

भीलवाड़ा- श्री खटीक समाज परिणय सूत्र सेवा समिति भीलवाडा द्वारा आयोजित गेट-टूगेदर कार्यक्रम 21 सितम्बर 2025 रविवार को हनुमान मंदिर परिसर, दादाबाडी में सम्पन्न हुआ। संस्था के प्रमुख सदस्य अमृतलाल खोईवाल ने बताया कि कुल कार्यक्रम मे कुल 72 युवक युवतियों ने परिचय दिया जिसमे 17 लडकियां एवं 55 लडकों ने अपना परिचय दिया तथा परिजन सहित कुल 216 ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीपप्रज्ज्वल के साथ शुरू किया गया। कार्यक्रम में टोंक, चित्तोडगढ, इंदौर, अजमेर के साथ भीलवाड़ा जिले के आस पास के क्षेत्र शाहपुरा, हमीरगढ, मंगरोप, बिजौलिया, गंगापुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के युवक युवतियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपने जीवन साथी की तलाश की दिशा में कदम बढाया है।
संस्था के सदस्य श्री शैलेन्द्र डिडवानिया ने एक कहानी के माध्यम से बताया कि एक बगीया मे अगर आपको एक खूबसूरत फूल चुनना हो और शर्त ये हो कि एक बार फूल के चुनाव को छोडने पर उसे फिर से नही चुन सकते है तो आप ओर अच्छे की अपेक्षा में छोडते चले जाते है और एक समय ऐसा आता है कि आपके पास कोई खूबसूरत फूल चुनने के लिए नही रह जाएगा इसलिए समय रहते सही वर वधु का चुनाव कर लेना चाहिए नही तो अच्छे वर वधू के चुनाव का समय निकल जाता है।
कार्यक्रम में समाज सेवी सत्यनारायण जी खोईवाल, समाज के प्रबुद्वजन सोहन डिडवानिया, मिश्रीलाल खोईवाल, राधेश्याम चन्देल, रामनिवास चांवला, इन्दोर पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, पुष्पा चन्देरिया, मंजु खोईवाल, सुशीला खोईवाल सहित उपस्थित थे।
आगन्तुकों का पंजीयन नन्दकिशोर चांवला, लोकेश खोइवाल, प्राफाईल संकलन में योगेश चन्देल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाऐं चांदमल डिडवानिया, राधेश्याम सोलंकी व सुरेश चन्देरिया द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शिवराम खोईवाल एवं जगदीश बुलिवाल द्वारा किया गया था तथा कार्यक्रम समापन पर धन्यवाद ज्ञापन रमा बाई महिला मण्डल की अध्यक्षा रेखा खोईवाल द्वारा दिया गया।
अमृतलाल खोईवाल ने बताया कि अगला गेट टूगेदर जनवरी 2026 में किया जावेगा जिसमें बुकलेट का प्रकाशन भी किया जावेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES